#किसान_आंदोलन और #शाहीन_बाघ में कुछ चीजें सामान्य नजर आइं,कुछ वाक्यों पर ध्यान देते हैं

1)शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने #सुप्रीम_कोर्ट की नहीं सुनी थी, बिल्कुल वैसे ही #सिंघु_बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान संगठन के नेता भी सुप्रीम कोर्ट की नहीं सुने।
2)शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने #भारत_विरोधी नारेबाजी की थी,वैसे ही सिंघु बॉर्डर पर #खालिस्तान के लिये नारे लगाए जा रहे थे
3)शाहीन बाग का प्रदर्शन #टुकड़े_टुकड़े गैंग का अड्डा बन चुका था,वैसे ही सिंघु बॉर्डर पर कुछ लोग जेल में बंद #टुकड़े गैंग के सदस्यों की रिहाई की मांग रखी थी
4)शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने #मोदी_विरोध की केंद्र बना लिया था, बिल्कुल वैसे ही सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन की आड़ में मोदी के लिये #मृत्यु_कामना' की थी.
5)शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली को #बंधक बनाया था, किसान आंदोलन के नाम पर दिल्ली को #बंधक बनाया गया है.
6)शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने #महिलाओं_बच्चों की आड़ ली थी, बिल्कुल वैसे ही किसान आंदोलन में #बुजुर्ग किसानों की आड़ ली जा रही थी
7)शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने बातचीत पर #अड़ियल रुख अपनाया था,बिल्कुल वैसे ही किसान संगठनों ने वार्ता पर भी #अड़ियल रुख अपनाया हुआ है
8)शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रवादियों के लिए #नो_एंट्री रखी थी,बिल्कुल वैसे ही किसान आंदोलन में भी राष्ट्रवादियों की #नो_एंट्री थी.
9)शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने सिर्फ #सेलेक्टिव_मीडिया से बात की थी,बिल्कुल वैसे ही किसान आंदोलन में भी सेलेक्टिव मीडिया से बात की थी।
10) #CAA_NRC आन्दोलन में भी विदेशियों का सहारा लेने कि कोशिश हुई थी कृषि आन्दोलन में भी बाहरी #celebrities का प्रयोग किया गया है
11)शाहीन बाघ की वजह से अंत में #दिल्ली_दंगे हुए और #ट्रैक्टर_रैली को आड़ में #तिरंगे का अपमान किया गया।
@narendramodi @HMOIndia निवेदन है,हर बार आप कुछ अच्छा करना चाहेंगे तो ऐसे देश द्रोही,10 कदम पीछे ले जाएंगे,आपको पूर्ण बहुमत मिला है इस बार,अगली बार और भी मिलेगा,जितना कानून लाना है ,ले आइए,ऐसे तत्वों को जड़ से हटाने का समय है
#तिरंगे_का_अपमान_नहीं_भूलेंगे
#भारत_माता_की_जय
You can follow @swadesirahul.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.