मिडिल क्लास को लगता है कि उसकी सब्सिडी पर किसान पलता है, और सिर्फ वही कर देता है.
तथ्य
१- किसान बिना सब्सिडी वाला यूरिया, डीज़ल लेता है.
२- किसान के उत्पाद की कीमत की गारंटी नहीं है, मिडिल क्लास के श्रम की है.
३- सब्सिडी बहुत से सेक्टर में है.
Continue 1
तथ्य
१- किसान बिना सब्सिडी वाला यूरिया, डीज़ल लेता है.
२- किसान के उत्पाद की कीमत की गारंटी नहीं है, मिडिल क्लास के श्रम की है.
३- सब्सिडी बहुत से सेक्टर में है.
Continue 1
४- किसान के उत्पाद पर महंगाई ना बढ़ जाए ये दबाव रहता है.
५- किसान मिडिल क्लास की तरह सभी अप्रत्यक्ष कर देता है. उस पर सिर्फ प्रत्यक्ष कर नहीं है.
६- प्रत्यक्ष कर देने वाले लोग डबल डिजिट में तक नहीं है, मतलब मिडिल क्लास उन व्यापारियों को भी मदद करता है जो ० कर देते हैं.
Cont.
५- किसान मिडिल क्लास की तरह सभी अप्रत्यक्ष कर देता है. उस पर सिर्फ प्रत्यक्ष कर नहीं है.
६- प्रत्यक्ष कर देने वाले लोग डबल डिजिट में तक नहीं है, मतलब मिडिल क्लास उन व्यापारियों को भी मदद करता है जो ० कर देते हैं.
Cont.
७ किसान की आय बढ़ने और मिडिल क्लास की आय बढ़ने के ग्राफ में ज़मीन आसमान का अंतर है.
८बैंक मिडिल क्लास की ओर झुके हैं
९ बड़े बैंकों का एनपीए किसान ना के बराबर करते हैं बल्कि बड़े उद्योगपति घोटाला करते हैं. मिडिल क्लास चुप
१०खेती पर निर्भरता इसलिये हैं क्योंकि अवसर की कमी है
Cont.
८बैंक मिडिल क्लास की ओर झुके हैं
९ बड़े बैंकों का एनपीए किसान ना के बराबर करते हैं बल्कि बड़े उद्योगपति घोटाला करते हैं. मिडिल क्लास चुप
१०खेती पर निर्भरता इसलिये हैं क्योंकि अवसर की कमी है
Cont.
११ मिडिल क्लास कम पैसे में खाद्यान चाहता है, जिससे किसान को उचित मूल्य नहीं मिलता.
१२ किसान अन्नदाता इसलिये क्योंकि उसकी मेहनत ने आत्मनिर्भर बनाया, जिसका फायदा मिडिल क्लास ने भी उठाया.
१३ ज्यादातर मिडिल क्लास के उद्योग धंधे खेती से जुड़े फिर भी किसान को नकराते हैं.
Cont...
१२ किसान अन्नदाता इसलिये क्योंकि उसकी मेहनत ने आत्मनिर्भर बनाया, जिसका फायदा मिडिल क्लास ने भी उठाया.
१३ ज्यादातर मिडिल क्लास के उद्योग धंधे खेती से जुड़े फिर भी किसान को नकराते हैं.
Cont...
14 खेती एक ऐसा सेक्टर जहां सरकार की दखलंदाजी है. बोरवेल से लेकर उत्पाद बेचने तक सरकारी नियंत्रण, आयात निर्यात किसान को सीधे प्रभावित करते हैं
१५ किसानों की लाबी, व्यापारियों की लाबी से कमज़ोर.
१६ किसान सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार का शिकार, देश के सबसे बड़े घोटाले सिंचाई में हैं.
Cont.
१५ किसानों की लाबी, व्यापारियों की लाबी से कमज़ोर.
१६ किसान सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार का शिकार, देश के सबसे बड़े घोटाले सिंचाई में हैं.
Cont.
१७ मिडिल क्लास किसानी को साबुन बेचने जैसे उद्योग से तुलना करता है
१८ खेती में ज्यादातर नियंत्रण कुदरत के हाथ में.
१९ भारत में जलवायु परिवर्तन का सबसे बड़ा पीड़ित किसान है.
२० खेती मिडिल क्लास को रिवर्स सब्सिडी देती है
१८ खेती में ज्यादातर नियंत्रण कुदरत के हाथ में.
१९ भारत में जलवायु परिवर्तन का सबसे बड़ा पीड़ित किसान है.
२० खेती मिडिल क्लास को रिवर्स सब्सिडी देती है
आखिर में, मैं एक मिडिल क्लास हूं, किसानी की है. खेती इतनी अच्छी चीज भी नहीं कि हमें गर्मी में मिडिल क्लास जैसा एसी बुरा लगे. आप किसान को अन्नदाता उस दिन से ना मानें जिस दिन से आप उसे बैंक, बीमा, बाज़ार,उचित दाम, शोषण से मुक्त कर दें.
वो तब बराबरी पर होगा.अभी तो वो आपको दे रहा है
वो तब बराबरी पर होगा.अभी तो वो आपको दे रहा है