इस तस्वीर को लेकर बड़े-बड़े पत्रकारों ने लिखा कि किसान ने पुलिस पर तलवार से हमला किया। मगर दावे के साथ कह सकता हूं वीडियो किसी ने नहीं देखा होगा।
हुआ यूं कि बाहरी गुंडे टेंट के अंदर झांकर इसे मां-बहन की गाली दी,तो फिर डराने के लिए ये तलवार लेकर निकल आया। फिर वापस जाने लगा...1/2
हुआ यूं कि बाहरी गुंडे टेंट के अंदर झांकर इसे मां-बहन की गाली दी,तो फिर डराने के लिए ये तलवार लेकर निकल आया। फिर वापस जाने लगा...1/2
गाली देने वालों को पुलिस ने कुछ नहीं कहा, मगर टेंट के अंदर इसने पहला कदम भी नहीं रखा था कि जब पुलिस ने इसे बाहर घसीट लिया। इसी दौरान पुलिसवाले ने तलवार पकड़ कर खींचने लगे और एक SHO का हाथ कट गया। फिर इसे गिराकर पुलिस और बाहरी लोगों ने मिलकर इतनी बेरहमी से मारा कि पूछिए मत।