IMPORTANT THREAD, Please RETWEET 🙏

आज शाम कृषि मंत्री "नरेंद्र सिंह तोमर" जी ने एक बयान दिया कि वे एक से डेढ़ साल तक कृषि कानूनों को रोक सकते है

इसके बाद कुछ उत्तेजित RW वाले ट्विटर पर लगातार "मोदी सरकार" को कोस रहे है, उनका कहना है मोदी डर गए क्या 303 सीटें इसलिए दी थी
ये ऐसे "राइट विंगर हैं, जब BJP जीतती है तो मोदी मोदी करते है, लेकिन जब "मोदी सरकार" पर विपक्ष हमले करता है, मोदी जी के खिलाफ अलग अलग तरीके के एजेंडे चलाते है, तब ऐसे में ये ऐसे "राइट विंगर" मोदी जी को सपोर्ट करने के बजाय उन्ही पर अटैक करने लगते है, ताजा उदाहरण आज का है
में ऐसे उत्तेजित "राइट विंगर्स" से पूछना चाहता हूं क्या मोदी सरकार ने ये कहा है कि हम कानून वापस ले रहे है ? नही ना, ये मोदी जी की "गूगली" है पूरे विपक्ष और सो कॉल्ड किसान नेताओं के लिए, मोदी सरकार को पता है ये किसान नही दला ल है.. अब मोदी जी ने इनको बुरी तरह फसा दिया है
दरसल मोदी सरकार इन "सो कॉल्ड किसान नेताओ" को और बुरी तरह एक्सपोज करना चाह रही है, मोदी सरकार को भी पता है ये लोग उनके आज के प्रस्ताव को नही मानेंगे, ऐसे में देशभर में ये मैसेज जाएगा कि मोदी सरकार तो सोलुशन चाहती है, मोदी जी किसानों के साथ है चर्चा भी करना चाहते है
पिछले दो महीने से मोदी सरकार लगातार इन सो कॉल्ड किसान नेताओ को लगातार चर्चा के लिए बुला कर देशभर में ये मैसेज दे रही थी कि हम में अहंकार नही है, हम समाधान चाहते है, पर सो कॉल्ड किसान नेता चर्चा से भागते थे कभी शांत बैठ जाते थे, कृषि मंत्री ने पॉइंट वाइज चर्चा के लिए भी कहा था
पर ये पूरे देश ने देखा कि किसान चर्चा से लगातार भागते रहे... फिर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँचा अब ये सो कॉल्ड किसान नेता SC में भी बुरी तरह घिर चुके है क्योंकि वहां इनके झूठ नही चलेंगे ये बोलते थे MSP खत्म हो जाएगी , किसानों की जमीन पुंजिपतियो को दे दी जाएगी वाला झूठ एक्सपोज होगा
क्योंकि बिल में ऐसा कही नही लिखा ये कोर्ट में साबित नही कर पाएंगे, आज जो कृषि मंत्री ने बयान दिया वो एक गूगली है, पूरा देश इन सो कॉल्ड किसान नेताओ को और भी अच्छे से एक्सपोज होते देखेगा, ध्यान रहे मोदी सरकार इन तीनो कानूनों को वापस नही ले रही
ध्यान रहे शेर जब एक कदम पीछे हटता है तो वो लम्बी छलांग के लिए हटता है, आज कुछ उत्तेजित राइट विंगर उन मोदी जी को कमजोर कह रहे है, जिसने 370 हटाया, जिन मोदी जी ने पाक को दो बार घर मे घुसकर मारा, अभिनंदन को डरकर पाक ने छोड़ा, और भी बरसो से अटके पड़े कानून पास करवाये
मोदी जी का कोई परिवार नही वो अकेले वो पूरे देश को अपना परिवार समझते है, वो जो भी फैसला करते है देशहित में करते है, मोदी जी जो एक बार कमिटमेंट करते है उससे पीछे नही हटते यही उनका ट्रैक रिकॉर्ड है...

में फिर बोल रहा हूँ नए कृषि कानून वापस नही होंगे, मोदी जी पर विश्वास रखिये 🙏
You can follow @narendramodi177.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.