Thread :
महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी ने अब तक 105 सीटें जीत ली है और यह तब है जब आम आदमी पार्टी को महाराष्ट्र में कहीं भी खास एक्टिविटी करते देखा नहीं गया ।दरअसल इसके पीछे सूत्रधार हैं पार्टी के महाराष्ट्र के संयोजक वरिष्ठ किसान नेता रंगा राचुरे ।1/9
महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी ने अब तक 105 सीटें जीत ली है और यह तब है जब आम आदमी पार्टी को महाराष्ट्र में कहीं भी खास एक्टिविटी करते देखा नहीं गया ।दरअसल इसके पीछे सूत्रधार हैं पार्टी के महाराष्ट्र के संयोजक वरिष्ठ किसान नेता रंगा राचुरे ।1/9
रंगा राचुरे 22 की उम्र से ही छात्र राजनीति से जुड़ गए थे ।फिर वो महाराष्ट्र के सोशलिस्ट आंदोलन से जुड़ गए ।उनका उस समय के मज़दूर आंदोलनों के सबसे बड़े चेहरे और धुआंधार नेता जॉर्ज फर्नान्डेज़ के साथ 15 बरस से ऊपर का साथ रहा ।2/9
30 कि उम्र में रंगा इमरजेंसी के वक़्त जेल भी गए । संघर्ष अनवरत जारी रहा खास तौर पर ग्रामीण महाराष्ट्र में रंगा ने बहुत भ्रमण किया और किसानों की समस्याओं को ग्रामीण विषयों को बड़ी गहराई से समझा , 3/9
किस प्रकार आधुनिक लिबरल पूंजीवादी अर्थव्यवस्था गरीब और पिछड़े इलाकों में किसान का शोषण करती है यह रंगा बेहद अच्छी तरह समझते हैं।
रंगा ने जार्ज फर्नान्डेज़ पर एक किताब भी लिखी थी जिसका बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2013 में विमोचन किया था।4/9
रंगा ने जार्ज फर्नान्डेज़ पर एक किताब भी लिखी थी जिसका बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2013 में विमोचन किया था।4/9
सन 2015 में रंगा राचुरे ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली . ऐसा उन्होंने इस लिए किया क्योंकि यह पार्टी उनको अपने राजनीतिक विचारों के सबसे अधिक निकट लगी। रंगा का मानना है कि गैर राजनीतिक आंदोलनों से कुछ खास हासिल नहीं होता, 5/8
यदि बड़े स्तर पर बदलाव लाना है तो राजनीति में प्रवेश कर उसे बदलना ही होगा। सिस्टम के सताए गांव वालों को रंगा लगातार संगठित करते रहे हैं और संघर्षों को नेतृत्व देते रहे हैं ।6/9
हाल के वर्षों में सरकार द्वारा बेईमानी से चलाई जा रही कृषि बीमा स्कीम और कंपनियों के जंजाल कर्ज माफी के छद्म वादों आदि के खिलाफ किसान को लगातार शिक्षित भी करते रहे हैं और संगठित भी । 7/9
इसी के साथ आपने @AAPMaharashtra के उत्साही युवा वालंटियर को ट्रेन भी करना शुरू किया और नतीजों में एक झलक उनके इन प्रयासों और विजन की दिखती है। लक्ष्य महाराष्ट्र को खुशहाल देखने का और ग्रामीण परिवेश को शोषण के शिकंजे से मुक्त मुक्त बेसिक सुविधाओं से युक्त देखने का है 8/9
रंगा अपने ट्विटर फेसबुक आदि अकाउंट पर ध्यान नहीं देते हैं अधिक क्योंकि उनका कहना है की यदि इस सब पर अधिक समय देने लगा तो ज़मीन से दूरी हो जायेगी , ज़मीन की राजनीती करना बदलाव की जुगत लड़ाना उनका जूनून है। @ConvenorM @RangaRachure 9/9