मुझे गोदी लेलो ना प्लीज, मेरे छोटे छोटे पैर दुख रहे है
माँ- नही।
गन्नू- थोड़ी देर ही ले लो
गन्नू- अरे भाईसाहब मैं तो थक गया। अब तो गोदी लेना ही पड़ेगा।
माँ- थोड़ी देर भी नही चलता, चल अभी तो।
गन्नू- अब तो मैं गिर गया। अब तो गोदी ले लो। अब नही चला जा रहा।
माँ- जो घर पहले पहुँचेगा उसको लड्डू मिलेंगे।
हट जाओ, हट जाओ। सुपरफास्ट आ रही है। कोई रास्ते में मत आना, टक्कर लग जायेगी।
बाउंड्री टच। मैं फर्स्ट।

ले मेरा राजा बेटा। खा ले। इट्स हेल्थी फ़ॉर यु।
डील तो लड्डू की हुई थी, पर कोई बात नही। माँ प्रेम से कुछ भी खिला दे। अभी तो बहुत भूख लगी है।
खाने का, पीने का, अच्छा बच्चा बनने का, मस्ती भी करने का, फिर सो जाने का।
हैशटैग गन्नू लाइफ।

Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.