1.स्वयंभू गंगाधारी चमत्कारिक शिवलिंग 
मृदेश्वर महादेव मंदिर, गुजरात ;- गोधरा में स्थित यह मंदिर भी प्रलय के संकेत देता है। बताया जाता है कि यहां शिवलिंग का बढ़ता आकार कलयुग के बढ़ते रौब की निशानी है।
ॐ नमः शिवाय
#Gujarat #India @LostTemple7

मृदेश्वर महादेव मंदिर, गुजरात ;- गोधरा में स्थित यह मंदिर भी प्रलय के संकेत देता है। बताया जाता है कि यहां शिवलिंग का बढ़ता आकार कलयुग के बढ़ते रौब की निशानी है।
ॐ नमः शिवाय


2.जिस दिन ये लिंग आकार में साढे़ आठ फुट का हो जाएगा, मंदिर की छत को छू लेगा। उस दिन कलयुग अपने अंतिम चरण में होगा। शिवलिंग को मंदिर की छत छूने में लाखों वर्ष लग सकते हैं, क्योंकि शिवलिंग का आकार एक वर्ष में एक चावल के दाने के बराबर बढ़ता है।
मृदेश्वर शिवलिंग की ये विशेषता भी है कि इसमें से स्वतः ही जल की धारा निकलती रहती है शिवलिंग का अभिषेक कर रही है। अपने आप एक अजूबा है इस जल धारा में गर्मी एवं सूखे का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, धारा अविरल बहती रहती है।
" ॐ तत्सत् "
यत्र जीवम् तत्र शिवम्!!
" ॐ तत्सत् "
यत्र जीवम् तत्र शिवम्!!
Pics clicked By_Ajay Pmr Way to Shiva!!