किसान आंदोलन:- पंजाब से शुरू हुआ विरोध दिल्ली तक पहुँचा , कोंग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह जी को एक ऐसा मुद्धा मिला जिस से वो राजनीति फ़ायदा उठा सकते थे तो उन्होंने इस को बहुत हवा दी शुरुआत में फिर अकालियों ने NDA से अलग होकर इसको भुनाना चाह
पर कैप्टन साहब को जल्दी ही समझ आ गया की ये आंदोलन किसान हित में तो कटई नहीं रहा क्यू की बाक़ी लोगों ने इसको highjeck कर लिया है उसी को उन्होंने ग्रह मंत्री से मिलने के बाद बयान में बोला , अभी इसका फ़ायदा सबसे ज़्यादा AAP पार्टी ले रही है ना की कोंग्रेस ओर अकाली
आंदोलन की ज़्यादातर जायज़ माँगे सरकार ने मान ली है फिर भी अब इस आंदोलन को वही लोग आगे खिच रहे ह जिनकी पार्टी निकली ही आंदोलन से थी ओर इसका सबसे ज़्यादा फ़ायदा उन्ही को होगा ओर किसान का समझदार वर्ग जो इस तरह की राजनीति में विश्वास नहीं करता वो भाजपा के पक्ष में जाता
दिखायी दे रहा है तो इसका मतलब ये हुआ की फ़ायदा कोंग्रेस को तो बिलकुल नहीं हो रहा , बाक़ी राज्य जैसे राजस्थान में कोंग्रेस की हालत बहुत ही ज़्यादा ख़राब है जो पंचायत चुनाव में ही दिख रहा है ओर भाजपा विरोधी वोट भी इस आंदोलन से वामपंथ की तरफ़ जाएगा ओर लोकल नेता इसका फ़ायदा
उठा रहे है ना की कोंग्रेस, आंदोलन से कोंग्रेस का नुक़सान ही हो रहा ह क्यूँकि भाजपा के वोटर तो कही जाने वाला नहीं है , UP मतलब पश्चिम UP में इसका सबसे ज़्यादा फ़ायदा RLD लेके जाएगी उधर भी कोंग्रेस को कुछ नहीं मिलने वाला , हरियाणा की राजनीति अब जाट ओर ग़ैर जाट की हो
चुकी है ग़ैर जाट भाजपा की तरफ़ है ओर जाट वोट बैंक दुष्यंत के साथ था जो अब INLD की तरफ़ जाएगा मतलब इधर भी कोंग्रेस को कुछ नहीं मिलेगा , MP में इस आंदोलन का कोई प्रभाव नहीं ह वहाँ तो लोग बिल से ख़ुश है तो विरोध कांग्रिस कर रही ह तो नुक़सान ही हो रहा है
गुजरात का किसान बहुत आगे की सोच कर रखता ह ओर बिल से उनको भी फ़ायदा है तो बिल का विरोध कर के कांग्रिस को कुछ नहीं मिल रहा है , अभी हरियाणा ओर राजस्थान के लोग तो ये भी बोल रहे ह की जब सरकार ने मान ली ह तो आंदोलन का क्या फ़ायदा
पर इस आंदोलन से सबसे ज़्यादा नुक़सान हुआ ह वो है किसान का , एक अच्छे ख़ासे बिल की ओर बदलाव की शुरुआत की गड्डे में डाल दिया ओर इसका इम्पैक्ट दूरगामी होगा
यदि आंदोलन अगले २-३ दिन में ख़त्म नहीं होगा तो किसान का ओर भी नुक़सान होगा ओर भाजपा जिस तरह से बिल के पक्ष में ऐक्टिव हुयी ह लगता ह अब जनता के सामने आंदोलन की सच्चाई भी जल्दी आ जाएगी @16x2is8 @PMOIndia @KapilMishra_IND