अहमद शाह अब्दाली का साथ दिया था आला सिंह ने जिसने लाखों सिक्खों का क़त्लेआम किया....❗️
जिसके एवज में अब्दाली ने इनको 300 गाँव भेंट में दिए थे जिससे नींव पड़ी पटियाला स्टेट की.....
⚫️⚫️⚫️⚫️⚫️🙏
इन्ही की पीढ़ी में आगे चल के महाराजा ऑफ पटियाला हुए भूपेंद्र सिंह...
इनका नाम इतिहास में हुवा जलियांवाला कांड को मूक सहमति देने के कारण....इन्होंने जनरल डायर को लेटर लिख के जलियावाला कांड को ब्रिटिश की तरफ़ से सही उठाया गया कदम माना था ..जिसके एवज में इनको भी ब्रिटिश सरकार ने पैसा शौहरत और कई उपाधियों से नवाजा था........❗️
इन्ही भूपेंद्र सिंह के पोते है कैप्टन अमरिंदर सिंह..अंतर बस इतना है कि इनके दादा अंग्रेजो की चाटते थे ये इटेलियन की...अभी दो दिन पहले हरियाणा सीएम खट्टर जी ने फोन पे इनसे बात की इन्होंने बोला "खट्टर तू अपना राज्य संभाल मुझे नसीहत मत दे"....एक्जेक्टली सेम वर्ड.....
कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपने पूर्वजों द्वारा सिखों के खिलाफ किए गए पापों का जवाब देना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पूर्वज पहले अहमद शाह अब्दाली के साथ मिल गए। उसके बाद अंग्रेजों के साथ मिलकर महाराजा रंजीत सिंह के खिलाफ हो गए थे।
इतना ही नहीं 100 साल पहले जब जलियांवाला बाग में सैकड़ों निर्दोष लोगों का खून पाया गया, तब कैप्टन के पुरखों ने सरकारी टेलीग्राम के जरिए अमृतसर में जनरल डायर को बधाई भेजी थी। अब कैप्टन के लिए भागने की कोई जगह नहीं बची है।
उन्हें सिख कौम को बताना चाहिए कि उन्होंने अपने पूर्वजों के पापों के लिए माफी क्यों नहीं मांगी।

नीरव मोदी 1200 करोड़ जिस बैंक का लेके भागा है वो है पंजाब नेशनल बैंक ...और इसमें एक नाम और सामने आया था जिसने इसकी मदद की थी फंड दिलाने में गुरपाल सिंह का जो कि सुपुत्र है
कैप्टन अमरिंदर सिंह के ....अभी कुछ समय पहले सीबीआई ने 109 करोड़ के ओरिएंटल बैंक के एक और घोटाले को लेके केस फ़ाइल किया है गुरपाल सिंह पर...गुरपाल सिंह निदेशक है सम्भल सुगर मिल का...और आश्चर्य होगा ये जान के इस गुरपाल सिंह की सबसे ज्यादा सुगर फैक्ट्री यूपी में है..
और इस नए किसान बिल के आ जाने से इन जैसों की दुकानें अब बन्द के कगार पर है....ख़ासकर यूपी में

इस देश मे किसानो का दोहन करने वाला एक पैरलल माफिया सिंडिकेट चलता है जिसे लीड करते है ये अकालीदल वाले और गुरपाल सिंह जैसे लोग.....
अमरिंदर सिंह, अकालीदल और इन खालिस्तानी के बीच बने ट्रायंगल को लगता है वो कुछ उखाड़ लेंगे तो बहुत बड़ी खुशफ़हमी है इनको.... क्योंकि वो तटस्थ है नाम है
"नरेन्द्र दामोदरदास मोदी"....

🙏🙏🌹🇮🇳🌹🙏🙏
You can follow @archi_anil.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.