दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक तरफ दिल्ली वालों को दिवाली और छठ पूजा घर पर करने की सलाह देते हैं, तो वहीं इसके ठीक उलट दिल्ली में बड़े पैमाने पर राजनीतिक रूप से प्रेरित किसानों का स्वागत करते हैं। @ArvindKejriwal @AamAadmiParty @raghav_chadha @adeshguptabjp @BJP4Delhi
जब राजधानी दिल्ली कोरोना महामारी के सबसे भयावह संकट के दौर से जूझ रही है, जहाँ अरविंद केजरीवाल इस स्थिति से निपटने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। @ArvindKejriwal @AamAadmiParty @raghav_chadha @adeshguptabjp @BJP4Delhi
मगर अब जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने राजनीति से प्रेरित होकर दिल्ली में प्रदर्शनकारियों की मदद कर रहे हैं, इससे यह स्पष्ट होता है कि किस तरह आम आदमी पार्टी अपनी सियासी रोटी सेंक रही है, जिसके लिए केवल राजनीतिक लाभ ही प्राथमिकता है। @ArvindKejriwal @AamAadmiParty @adeshguptabjp
नागरिकों का स्वास्थ्य और कल्याण उनके लिए कोई मायने नहीं रखता। हद तो यह है कि दिल्ली में कोरोना संकट के दौरान अरविंद केजरीवाल की विफलताओं से लोगों को बचाने के लिए खुद देश के गृह मंत्री अमित शाह जी को स्थिति का प्रभार लेना पड़ रहा है। @AmitShah @LtGovDelhi @ArvindKejriwal
प्रेरित प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तानी एजेंडे से संबद्धता दिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी के जीवन को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है, जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा जी की हत्या हुई थी। @ArvindKejriwal @AamAadmiParty @raghav_chadha @adeshguptabjp @BJP4Delhi
सबसे निचले स्तर की राजनीति आम आदमी पार्टी की खासियत है। दिल्ली को इसे समझना चाहिए और मुफ्तखोरी के पीछे नहीं भागना चाहिए। @ArvindKejriwal @AamAadmiParty @raghav_chadha @adeshguptabjp @BJP4Delhi