Sabhi Saadharmiyon ko "Mahaveer Swami ke Nirvan Mahotsav" ki shubhkamnaye..🙏

जैनियों को विवेकपूर्ण तरीके से दीपावली कैसे मनानी चाहिए?

How should #Jains celebrate Deepawali? 1/n

#VeerNirvanUtsav
#ShubhDeepawali
#Jainism
☀️ *सुबह क्या करें*

कार्तिक कृष्ण अमावस्या यानी 15 नवंबर की प्रातः कालीन बेला में जिनालय में जाकर भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक बड़े ही भक्ति भाव पूर्वक मनाए अभिषेक,शांतिधारा ,पूजन, निर्वाण लाडू समर्पित करें। 2/n

#VeerNirvanUtsav
#ShubhDeepawali
#Jainism
घर पर पूजन क्यों की जाती है?

दीपावली के पावन पर्व पर गौतम स्वामी को सायं में केवलज्ञान की उत्पत्ति होने के कारण घर पर पूजन की जाती है।
पूजन को घर के अतिरिक्त दुकान ,फैक्टरी आदि में नही करना चाहिए। घर में पूजन के पश्चात बचे शेष अक्षत को सभी जगह छिड़कें एवं दीप ले जाकर रखें 3/n
*आवश्यक सामग्री*
प्रासुक जल ,पूजन के बर्तन, शुध्द धुली हुई अष्ट द्रव्य ,घिसी हुई केशर, घी ,दीपक ,बाती,कलश (सुपाड़ी ,हल्दी, सवा रुपए, पीली सरसों ,चांदी का स्वस्तिक ,पंच रत्न) ,श्री फल ,मौली पंचरंगा धागा.. 4/n
#VeerNirvanUtsav
#ShubhDeepawali
#Jainism
🎉🎊घर पर पूजन कैसे करें🎊🎉

गोधूलि बेला में अर्थात 4 बजे से 5 बजे के बीच पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके रंगोली आदि सजावट के साथ चौकी पर माँ जिनवाणी को विराजमान करें प्रयास ये करें कि पूर्वाचार्य के ग्रंथों को मंदिर जी से लाकर भी विराजमान कर सकते है। 5/n
#VeerNirvanUtsav
सामने 16 दीपों में 64 बाती लगा कर भी रखे। श्री मंडल बनाकर ईशान कोण में श्री फल युक्त कलश रखें और आग्नेय कोण में दीपक स्थापित करें ..6/n

#VeerNirvanUtsav
#ShubhDeepawali
#Jainism
🙏 *कैसे करें पूजन*🙏

लय एवं शुध्द उच्चारण के साथ विनय पाठ ,पूजा पीठिका ,स्वस्तिपाठ ,पढ़कर देव शास्त्र गुरु ,चौबीसी ,आदिनाथ चन्द्रप्रभु ,शान्ति नाथ ,पार्श्वनाथ ,महावीरस्वामी का अर्ध्य समर्पित करें
इसके पश्चात गौतम स्वामी एवं सरस्वती पूजन करके शांति पाठ पूर्वक विसर्जन करें.. 7/n
पूजन के पश्चात सोलहकारण भावना के 16 दीपों में प्रतीक 64 बाती जलाकर महावीराष्टक पढ़ें , आरती करें इसके पश्चात दीपों को मन्दिर जी में घर के अन्य कमरों में रखें। प्रयास करें की दीपक शुध्द घी के ही जलावें अनुपलब्धता में शुध्द तेल का भी उपयोग कर सकते है ..8/n
#VeerNirvanUtsav
खास:
इस वर्ष परम् पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज के सान्निध्य में दीपावली का दोपहर में 3 से 5 बजे तक लाइव प्रोग्राम भी प्रसारित होगा । यह हम सब का पुण्य है जो पूज्य महाराज श्री के सान्निध्य में घर -घर में परोक्ष रूप से दीपावली में सान्निध्य प्राप्त होगा
9/n
संकलन-निर्यापक मुनि श्री सुधासागर जी के प्रवचनों से.

आइए इस वर्ष दीपावली को विवेकपूर्ण तरीके से मना कर सही मायने में महावीर प्रभु का निर्वाण उत्सव मनाएं।

शुभ दीपावली।🙏..10/10

RT for awareness

#VeerNirvanUtsav
#Jainism

Cc: @eddiejain_ @arunbothra @arpitjain__ @JainMaggii
You can follow @Sameeksha_India.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.