खबर तो आप लोगो ने सुनी ही होगी

कल-आज धनतेरस के दिन घर में अपनी हैसियत के हिसाब से लोग कुछ न कुछ जरूर खरीदतें हैं जैसे सोना,गहने,कार स्कूटर,जमीन जायदाद, ,TV, फ्रिज या फिर भले ही एक रुमाल या हेयर पिन आदि आदि

अब यह पूछना तो बनता है कि
इस बार मोदी ने भारत के लिए क्या खरीदा?

1/1
तो भाइयों जरा सजग हो जाइये कि इस हफ्ते #मोदी ने विदेशी मुद्रा भंडार में #19_बिलियन डॉलर की रिकॉर्ड वृद्धि करके मजबूत भारत के भविष्य के वैभवशाली भवन की नींव रखी है

#ModiHaiToMumkinHai ❤️

1/2
बड़े बड़े इकोनॉमिस्ट जैसे रघुराम राजन, मनमोहनसिंह, नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी आदि ने भारत के लिए मार्च में भविष्य वाणी किया था कि अगर भारत अगले 6 महीनों में 460 बिलियन डॉलर के अपने रिज़र्व को 420 बिलियन डॉलर से ज्यादा न गिरने दे तो मोदी सरकार के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्घि होगी

1/3
पर कहते हैं न जो अपनी मदद के लिए खुद तैयार रहता है उसकी मदद भगवान भी करता है तो मोदी ने इन 6 महीनों में फोरेक्स 460 बिलियन डॉलर से घटने देने के बजाए इसे बढ़ा कर 560 बिलियन डॉलर कर दिया। पर इस हफ्ते तो कमाल हो गया

#ModiHaiToMumkinHai
1/4
#19_बिलियन_डॉलर_सिर्फ_एक_हफ्ते_में बढ़ कर यह #फोरेक्स_580_बिलियन_डॉलर हो गया।

अंत मे आप सब को मेरी तरफ से पंच दिवसीय दीपोत्सव की बहुत बहुत शुभ कामनाएं और हार्दिक बधाई

#वंदेमातरम् #शुभदीपावली
#ModiHaiToMumkinHai ❤️
You can follow @Bittu_Tufani.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.