Thread*
प्रिय सेकुलर पार्टी के वर्कर और समर्थकों,
आप मानते हो कि ओवैसी की वजह से चुनाव हारे अर्थात मुसलमानों की वजह से हारे,
मतलब आप मानते हो, कि आप देश पर जो 60 साल राज किये हो वो मुसलमानों के दम पर किये हो
बदले में आपने मुसलमानों को क्या दिया
1/n
प्रिय सेकुलर पार्टी के वर्कर और समर्थकों,
आप मानते हो कि ओवैसी की वजह से चुनाव हारे अर्थात मुसलमानों की वजह से हारे,
मतलब आप मानते हो, कि आप देश पर जो 60 साल राज किये हो वो मुसलमानों के दम पर किये हो
बदले में आपने मुसलमानों को क्या दिया
1/n
जब आपके स्वधर्मी लोग मुस्लिम बस्तियों से निकलते हैं तो, नाक पर हाथ रखकर कहते हैं ये मुसलमानों की बस्ती कितनी गन्दी है
अरे साहेब, सड़क क्या निवासी बनाते हैं?
मूलभूत सुविधाएं क्या निवासी पहुचाते हैं?
ये सरकारों का काम होता है
न गलियां बनेंगी या नालियां
बस इनके वोटों से सरकार बनेगी
अरे साहेब, सड़क क्या निवासी बनाते हैं?
मूलभूत सुविधाएं क्या निवासी पहुचाते हैं?
ये सरकारों का काम होता है
न गलियां बनेंगी या नालियां
बस इनके वोटों से सरकार बनेगी
बदले में मिलती है, बाबरी की शहादत
भयानक दंगे
नए कपड़े पहने ईद मनाते मुसलमानो पर गोलियां
बेगुनाहों को आतंकी बनाकर सालों जेलों में डाला गया
और संविधान में भेदभाव
भयानक दंगे
नए कपड़े पहने ईद मनाते मुसलमानो पर गोलियां
बेगुनाहों को आतंकी बनाकर सालों जेलों में डाला गया
और संविधान में भेदभाव
MIM को गाली देने से मुस्लिम वोटर को धोखेबाज़ कहने से, आप हार की खीज तो मिटा लोगे
लेकिन सही कारण कभी नहीं समझोगे
ओवैसी को कितने मुसलमान जानते थे 2014 से पहले,
ओवैसी की वजह से हिन्दू धुर्वीकरण नहीं हुआ है,
हिन्दू धुर्वीकरण के कारण ओवैसी का उदय हुआ है
3/n
लेकिन सही कारण कभी नहीं समझोगे
ओवैसी को कितने मुसलमान जानते थे 2014 से पहले,
ओवैसी की वजह से हिन्दू धुर्वीकरण नहीं हुआ है,
हिन्दू धुर्वीकरण के कारण ओवैसी का उदय हुआ है
3/n
ये आपके बहुसंख्यक भाई बन्धु है जिन्होंने 2014 में BJP को जिताया, 2019 में पूर्ण बहुमत और पहले से ज़्यादा वोट से फिर जिताया
उन दोनों चुनावों में ओवैसी नही थे
लेकिन आपके नफरती अंकल आंटियों ने मुसलमानो को तबाह करने के लिए BJP को वोट दिया
4/n
उन दोनों चुनावों में ओवैसी नही थे
लेकिन आपके नफरती अंकल आंटियों ने मुसलमानो को तबाह करने के लिए BJP को वोट दिया
4/n
जब देश की 85% आबादी को देश तबाह होने से ज़्यादा मुल्लों को सबक सिखाने की चिंता है
तब ये कर भी क्या कर सकते हैं, आपको वोट देकर भी अकेले मुसलमान तो जिता नहीं सकते
जब खुद आपके घरवाले BJP को वोट दे रहे हैं
और अगर अकेले मुसलमान ही आपको जिताते हैं तो फिर मुसलमान आपकी ग़ुलामी क्यों करें
तब ये कर भी क्या कर सकते हैं, आपको वोट देकर भी अकेले मुसलमान तो जिता नहीं सकते
जब खुद आपके घरवाले BJP को वोट दे रहे हैं
और अगर अकेले मुसलमान ही आपको जिताते हैं तो फिर मुसलमान आपकी ग़ुलामी क्यों करें
खुद बराबर में न बैठे
आप जीतते मुसलमानो के वोट से हो लेकिन जीतने के बाद ये बात भूल जाते हो
सिर्फ आपसे जुड़ी जातियां राज करती नज़र आती है
याद कीजिये 90 का दशक जब देश के 23 राज्यो के कांग्रेस अध्यक्ष एक ही जाति (ब्राह्मण) के थे
क्षेत्रीय दल तो खैर बने ही अपनी जातियों के नाम पर हैं
आप जीतते मुसलमानो के वोट से हो लेकिन जीतने के बाद ये बात भूल जाते हो
सिर्फ आपसे जुड़ी जातियां राज करती नज़र आती है
याद कीजिये 90 का दशक जब देश के 23 राज्यो के कांग्रेस अध्यक्ष एक ही जाति (ब्राह्मण) के थे
क्षेत्रीय दल तो खैर बने ही अपनी जातियों के नाम पर हैं
वो जीतते मुसलमानों के वोटों से हैं
लेकिन जीतने के बाद स्वजतियों की साइकिल से लेकर ट्रक तक पर उनकी जातियां बड़े बड़े अक्षर से लिखी होती हैं
और मुसलमान फिर कहीं पंचर ही जोड़ रहा होता है
पहले अपना घर स्वच्छ किया जाता है तब पड़ोसी को उपदेश दिया जाता है
यदि वाकई मैं देश की चिंता है
लेकिन जीतने के बाद स्वजतियों की साइकिल से लेकर ट्रक तक पर उनकी जातियां बड़े बड़े अक्षर से लिखी होती हैं
और मुसलमान फिर कहीं पंचर ही जोड़ रहा होता है
पहले अपना घर स्वच्छ किया जाता है तब पड़ोसी को उपदेश दिया जाता है
यदि वाकई मैं देश की चिंता है
(सरकार बनाने की नहीं) तो पहले स्वधर्मियों को समझाइए
ये BJP आ जायेगी का डर तब तक ठीक था, जब तक BJP सत्ता में नही आई थी
अब BJP सत्ता में है (आपके स्वधर्मियों और घरवालों के वोटों के कारण) और मुसलमान अपनी लड़ाई अकेले लड़ भी रहा है
7/n
ये BJP आ जायेगी का डर तब तक ठीक था, जब तक BJP सत्ता में नही आई थी
अब BJP सत्ता में है (आपके स्वधर्मियों और घरवालों के वोटों के कारण) और मुसलमान अपनी लड़ाई अकेले लड़ भी रहा है
7/n
देश बचाना है तो आप साथ आइए,
हम तो 73 सालों से पूरी शिद्दत से सिर्फ आपका साथ देते आ रहे हैं
8/n
हम तो 73 सालों से पूरी शिद्दत से सिर्फ आपका साथ देते आ रहे हैं
8/n