बिहार विधानसभा चुनाव में महिला वोटर को लेकर जो तिलिस्म दिखायी जी रही है, वो तिलिस्म इस बार के चुनाव में पूरी तरह से टूट गया है। जिन 10 सीटों पर पुरुष की तुलना में सबसे कम महिला ने वोट की है, वहां भाजपा रिकॉर्ड वोट से चुनाव में जीता है।

#BiharElectionResults
इस बार के विधानसभा चुनाव में जहां महिला वोटर सबसे ज्यादा वोट देने के लिए घर से बाहर निकली है, वहां एनडीए को बहुत ज्यादा लाभ नहीं हुआ है। 243 में 166 विधानसभा सीटों पर महिला पुरुष की तुलना में अधिक वोट डाली है।
महिला वोट देने में सबसे अधिक सीमांचल, तिरहुत, कोसी और मिथिलांचल में घर से बाहर निकली है। सीमांचल कि बात करे, तो ओवैसी, राजद, कांग्रेस और भाकपा माले को महिला वोटर ने दिल खोल कर वोट डाली है।
वहीं बीजेपी के परंपरागत क्षेत्र तिरहुत और सारण कि बात करे तो महिला वोटर ने एकतरफा वोटिंग नहीं किया है।
बीजेपी का जहां गढ़ था वहां कि महिला वोटर बीजेपी के साथ खड़ी रही है, जहां राजद, कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां मजबूत थी, वहां महिला वोटर इनके साथ खड़ी रही है।
आंकड़ों कि बात करे तो इस बार सबसे अधिक महिला बायसी विधानसभा चुनाव में वोट की है, जहां 54.63 प्रतिशत पुरुष और 76.38 प्रतिशत महिला ने मतदान किया। 21.75 प्रतिशत ज्यादा महिला मतदाता ने मतदान किया। यहां से ओवैसी की पार्टी जीत दर्ज की है।
बायसी के बाद अमौर विधानसभा में 20.52 प्रतिशत अधिक महिला ने वोट की है, यहां से भी ओवैसी की पार्टी जीत दर्ज कि है।
इसके बाद बलरामपुर विधानसभा में 18.94 प्रतिशत अधिक महिला मतदाता ने वोट की है यहां से भाकपा माले चुनाव जीता है।
इसके बाद हसनपुर विधानसभा में 17.5% अधिक महिलाओं की पोलिंग हुई हैं, यहां से राजद के तेज प्रताप चुनाव जीते है।
जोकीहाट में 16% के करीब महिलाओं ने ज्यादा पोलिंग की हैं, यहां से ओवैसी की पार्टी चुनाव जीती है।
कसवा में 18 प्रतिशत के करीब अधिक महिला ने वोट की है, यहां से कांग्रेस चुनाव जीती है।
इसी तरीके से निर्मली से जदयू चुनाव जीता है यहां लगभग 17% महिलाओं ने ज्यादा पोलिंग की।
भागलपुर, बांका ,लखीसराय और मुंगेर जिला में महिला वोटर ने पुरुषों की तुलना में एक से तीन प्रतिशत अधिक वोट कि है, यहां भाजपा और जदयू बेहतर किया है।
महिला वोटर घर से सबसे कम निकली है- पटना साहेब- 46.95 महिला और पुरुष 57.03- यहां बीजेपी जीता है।
इसी तरह दीघा, बाकीपुर, कुम्हरार, बाढ़, बिहार शरीफ, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा, छपरा, हाजीपुर, सहित एक दर्जन ऐसी सीटें हैं, जहां महिला वोटिंग पुरुष से कम हुई है, यहां भाजपा एवं जदयू चुनाव जीता है।
नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में हरनौत, हिलसा, इस्लामपुर, राजगीर में पुरुष ज्यादा वोट किया है और यहां जदयू चुनाव जीता है।
#BiharElectionResults
You can follow @Morewithshashi.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.