#थ्रेड है ठीक लगे तो पढ़ना
वरना भूरी काकी की गांव में धुस जाना

हिंदुओ को तोड़ना बहुत आसान है
बस मोदी के जाने की देर है

आज हिंदुओ का जिस प्रकार आचरण है इसीलिए कोई हिंदुओ के लिए खड़ा नहीं होता क्योंकि ये उसी के साथ गद्दारी करते है

ऐसे ही हिन्दू 800-1000 साल गुलामी नहीं किए

1/1
कभी सोच कर देखा है इस देश मे समुदाय विशेष का तुष्टिकरण क्यो है? हिंदुओ के लिए जितना करो उतना कम ही है बाबरी विध्वंसके बाद भी हिंदुओ ने भाजपा से गद्दारी की

60 साल कांग्रेस को चुने,देश को खोखला करने मे कांग्रेस की मदद ही की,आज मोदीको गाली देकर ये समाज अपना लिजलिजापन ही दिखा रहा1/2
हिन्दू समाज अपने नेतृत्व को "समय" नहीं दे सकता, उसपर "भरोसा" नहीं कर सकता और बातें असंख्य दुश्मनों से राष्ट्र और हिंदुत्व को बचाने की करता है 1/3
अगर आप राष्ट्र या हिंदुत्व के लिए सब कुछ त्याग दें, और अपना सारा जीवन राष्ट्र व हिन्दू समाज के लिए समर्पित कर दें, उसके बाद बदले में आपको अपमान, तिरस्कार, गालियां मिले तो आपको कैसा महसूस होगा ? जरा सोचिए ? इस समय आपका आचरण देखकर मोदी को भी वही महसूस होता होगा

1/4
विरोध करना है, खूब कीजिए। आलोचना करनी है, खूब कीजिए। लेकिन सीमा में रहकर और मोदी/भाजपा को धमकी तो मत ही दीजिए, जब भी आप ऐसा करते है तो आपके अंदर का सारा "हल्कापन" दिखने लगता है जिसे आप राष्ट्रवाद की आड़ में छिपाए फिरते है

1/5
मेने अपना पहला वोट भाजपा दिया था
ओर आखिरी वोट भी भाजपा को ही दूँगा

भाजपा सिर्फ एक प्रतीक है,मोदी,शाह,योगी जैसे कुछ अच्छे नेताओ के कारण भाजपा का समर्थन करता हू कारण मैंने जब से होश संभाला है तब से मैंने प्रतीक्षा की है उन मुद्दो के समाप्त होने की जो सदियो,दशको से चले आ रहे थे 1/6
मुझे जब पता चला अयोध्या में भगवान राम के मंदिर को बर्बर आक्रांताओं ने तोड़ा तब से मैंने भव्य राम मंदिर बनने की प्रतीक्षा की है। मुझे जब पता चला जम्मू कश्मीर धारा 370 के कारण भारत से अलग है तब से मैंने 370 हटने की प्रतीक्षा की है

1/7

#IndiaWithAranb
मैंने भाजपा को 370 हटाने के लिए वोट दिया था, मैंने भाजपा को राम मंदिर बनवाने के लिए वोट दिया था। मैंने CAA, NRC, UCC, ज्यूडिशियल रिफॉर्म, पुलिस रिफॉर्म, शिक्षा रिफॉर्म, स्वास्थ्य रिफॉर्म, विकास, मजबूत सेना आदि अनेक वादों के लिए भाजपा को वोट दिया था

1/8

#IndiaWithAranb
मैने इन डेली मुद्दो के लिए मोदी को वोट नही दिया था, लेकिन इसका मतलब ये भी नही है की डेली मुद्दे महत्वपूर्ण नही है

लेकिन इन डेली मुद्दो के लिए मै जिस डाल पर बैठकर मीठे फल प्राप्त करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं उसी डाल को काट दू? ये मुझसे नही हो पाएगा, इसलिए मै ये पोस्ट लिख रहा हूं
आप मुझे जो समझना है समझ लो, मुझे जो कहना है कह लो लेकिन मोदी को "गाली या धमकी" देने वाले "आत्मघाती हिंदुओ" के लिए मेरी लिस्ट में कोई जगह नहीं है--साभार 🙏

#TrustNaMo #BJPMatters
#IndiaWithArnabGoswami
#IsupportArnabgoswami
You can follow @Bittu_Tufani.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.