थ्रेड~
आइए आज आपको कुछ बताते हैं।
आप जानते हैं ये सब।
पर बस एक चुटकी काट कर फिर से जगाने का प्रयास।
➡️ निजीकरण के नुकसान ⬅️
↪️ अक्सर लोगों के दिमाग में होता है कि निजीकरण से सेवाएं अच्छी मिलेगी। पर ना। जहां सिर्फ मुनाफे कि बात होती हो सेवा कौन देवे भाई?
#PvtLtdSarkar
#SaveIDBI
↪️ अगर आप को आज ये कम पैसों के सेवाओं से हो रही देरी से शिकयत है तो बतादें की भी साहब गुलाब जामुन भी मिठाई है और काजू बर्फी भी।
पर उनके मूल्य आप सबको पता है।
काजू बर्फी एक गरीब किसान रोज़ नहीं कहा सकता।
और गुलाब जामुन तो हफ्ते में एक बार खा ही सकता है।
#PvtLtdSarkar
#SaveIDBI
↪️ जिनको लगता है की निजीकरण से आप लोगों को जवाबदेही बना सकते हैं तो भैया बता देते हैं कि आप हमेशा ट्यूशन मास्टर को ज्यादा शिकयत करते हो क्यूंकि वो घर तक सेवा देता है।
स्कूल के मास्टर आपको ढंग से देखते भी नहीं आप के बात सुनना तो दूर की बात है।
#PvtLtdSarkar
#SaveIDBI
↪️ जिनको लगता है कि निजीकरण से आपकी आवाज़ सुनी जाएगी तो बता देते हैं कि मॉल में आपको सामान खुद ढूंढ़ कर खुद ढो कर काउंटर तक ले जाना पड़ता है। पर अपने मोहल्ले के परचून दुकानदार आपके लिए देख कर खुद गिन कर सामान देता है।
#PvtLtdSarkar
#SaveIDBI
↪️ जिनको लगता है कि निजीकरण से आपको व्यक्तिगत समय निकाल के सुविधा दी जाएगी तो बता देता हूं कि भाई सिनेमा घरों में टिकट तो २०० का होता है पर पॉपकॉर्न ४०० का। ध्यान रखना जरा
#PvtLtdSarkar
#SaveIDBI
↪️ जिनको लगता है कि सरकारी संपत्तियों के निजीकरण से सरकारी बाबुओं की हेकड़ी निकल जाएगी तो बता देता हूं कि अपने घर में बिना नुकसान किए हुए छुपा हुए चूहा को मारने के लिए आप अपने घर पे ही बॉम्ब फोडो। इसमें कितनी समझदारी है?
#PvtLtdSarkar
#SaveIDBI
↪️ जिन लोगों को लगता है को निजीकरण से समाज में एकता आएगी तो बता देता हूं कि आपके मोहल्ले का सबसे अमीर आदमी आपके पड़ोस में रहता हो तो आप जैसा मकान नहीं बनता। उसके मकान की अलग पहचान होती ही।
#PvtLtdSarkar
#SaveIDBI
↪️ जिन लोगों को लगता है कि निजीकरण से हर एक आदमी को अपना अधिकार अच्छे से मिलेगा तो बता दूं कि लकी ड्रॉ में भी सिर्फ उसी का नाम निकलता है जो लकी हो। और आप उस में से हो है नहीं।
#PvtLtdSarkar
#SaveIDBI
↪️ जिन लोगों को लगता है कि निजीकरण से आपको सारे अधिकार मिल जाएंगे तो बता देता हूं कि घर में पाले हुए तोता को खाना और रहना अच्छा मिलता जरूर है पर उड़ने की इजाज़त नहीं होती।
#PvtLtdSarkar
#SaveIDBI
↪️ जिन लोगों को लगता है कि निजीकरण से आपको सुरक्षा मिलेगा तो बता दूं कि खुले आसमान के नीचे सोने से सुकून जरूर मिलता है इसका मतलब ये नहीं कि अगर आप जंगल के बीचों बीच खुले आसमान के नीचे सोओगे तो आपको खुशी मिलेगी और मिलेगी भी तो कितनी देर?

#PvtLtdSarkar
#SaveIDBI
You can follow @DaBaNgGBanKeR.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.