मौलाना_अब्दुल_कलाम_आज़ाद_की_जन्म_कुंडली

🔥 हमारे चचा जनाब नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद को अपना माँ जाया भाई मानते थे। टेलिफ़ोन पर नेहरु की हमेशा यही कोशिश होती थी कि वह ख़ुद अपने हाथ से मौलाना अबुल कलाम आज़ाद को फ़ोन मिलाएँ। (1)
एक दिन उन्होंने आपने अपने निजी सचिव एम. ओ. मथाई से कहा कि मौलाना साहब से फ़ोन पर बात कराइए। जब मौलाना ने फ़ोन लिया और नेहरु आए तो उनका पहला जुमला था, "जवाहर लाल क्या तुम्हारी उंगलियों में दर्द हो गया है कि तुम दूसरे से फ़ोन मिलवा रहे हो...???" (2)
@PankajR49818688
@sradhanjali6
आप फ़ौरन मौलाना का आशय समझ गए और बोले आइंदा से ये ग़लती कभी नहीं होगी...!

🔴 ... बहुत कम लोगों को पता होगा मौलाना अबुल कलाम आजाद के परदादा बंगाल से 17 वी सदी में ऑटोमन एंपायर में जाकर बस गए थे। तब सऊदी अरब नहीं बना था। (3)
तुर्की सऊदी अरब सीरिया यानी मध्य पूर्व के बड़े भू-भाग पर ऑटोमन खलीफाओं का राज था।इनके पिता का नाम मोहम्मद खैरुद्दीन बिन अहमद अल हुसैनी था जो मक्का में एक मस्जिद में पेशे ईमाम थे।इनकी माँ शेखा आलिया सऊदी नस्ल की थी जो मदीना के प्रसिद्ध धर्मगुरु शेख मोहम्मद बिन ज़हीर की बेटी थी (4)
🔥 मौलाना अबुल कलाम पेशे से इस्लामिक धर्मगुरु थे और इस्लाम पर कई किताब लिख चुके थे। यदि इदारे की बात की जाए तो मौलाना कट्टर देवबंदी अक़ीदे से आते थे और तबलीगी जमात को इस देश का भाग्यविधाता संगठन  मानते थे। (5)
देश की आजादी के वक़्त वामपंथियों ने नेहरू से एक समझौता किया देश आप चलाओ सिर्फ शिक्षा हमें चलाने दो। उसके बाद वामपंथियों के दबाव में कट्टर इस्लामिक मौलाना अबुल कलाम को शिक्षा मंत्रालय दिया गया ताकि देश से हिंदुत्व का नामोनिशान मिटाया जा सके। (6)
जिस कांग्रेस ने सऊदी नागरिक, मक्का में जन्मे और पेशे से इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना अबुल कलाम आजाद उर्फ़ सैयद अबुल कलाम गुलाम मुहियुद्दीन अल अहमद को आजादी के बाद भारत का पहला शिक्षा मंत्री बनाया था उस कांग्रेस ने एक योगी के मुख्यमंत्री बनने पर अपनी छाती कूटी थी। (7)
@Sonujhagkp
कांग्रेस के राज में 1947 से 1977 तक
भारत के केंद्रीय शिक्षा मंत्री रहे 5 नाम !

1 - मौलाना आज़ाद
2 - हुमायूँ कबीर
3 - मोहम्मद करीम चागला
4 - फखरुद्दीन अली अहमद
5 - नुरुल हसन

अब समझ मे आ गया होगा कि अकबर, बाबर, औरंगजेब, खिलजी जैसे आक्रान्ता महान कैसे बनाए गए थे...!!
END.
You can follow @NahataSanjeev.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.