Those who demands justice for #SSR why forgot this Hindu #PalgharSadhuLynching?

क्योंकी वो बॉलीवुड से नहीं हैं या कोई celebrity नहीं हैं इसलिए ना?

न्याय सबको मिलना चाहिए फिर चाहे वो हिन्दू साधू हो या बॉलिवुड का कोई celebrity हो।

#JusticeForPalgharSadhu
@Swamy39
@chitrapadhi
अन्याय करना पाप है ,लेकिन अन्याय को सहन करना उससे भी बड़ा पाप है ।

अगर आप अभी होने वाले अन्याय को सहन करेंगे तो अन्याय करने वाले को और अधिक साहस मिलेगा ,जिससे आप को भविष्य में और भी ज्यादा अन्याय को सहन करना पड़ेगा ।
इसीलिए हिन्दुओं अब समय आ गया है एकजुट होकर अन्याय का विरोध करने और न्याय पाने का।
ये मोदी सरकार तब तक हिंदुओं के लिए कुछ भी नहीं करेगी जब तक इन पर दबाव नहीं पड़ेगा
जिनकी वजह से इनको सत्ता मिली ये उनपर ध्यान ही नहीं दे रहे।

ये तो बस अल्पसंख्कों को खुश करने में लगे हुए हैं।
जबकि सच तो ये है कि जिनको ये खुश कर रहे हैं वो इन्हे कभी वोट नहीं करेंगे। वोट दे भी तो क्या सही है?

आज के समय में जनता को जागरूक करने के लिए सबसे जरूरी शिक्षा है
परंतु जो पाठ्यक्रम अभी चल रहा है उसमे तो बस मुगलों का गुणगान है और भारतीय राजाओं के पराक्रम का कोई वर्णन ही नहीं है।
मोदी जी कहते हैं कि हमने शिक्षा पद्धति को बदला है अरे क्या खाक बदला जो चीजें जरूरी होती हैं वो तो आप करते नहीं ही बस जिन चीजों से अल्पसंख्यकों को फायदा हो वो कर देते हो

ये वही मोदी जी हैं जिनसे एक RTE ACT तो संभाला ना जा रहा है।
ये उस नहीं हटाएंगे क्योंकि उससे हिंदुओं को स्कूल चलाने का वही अधिकार मिल जाएगा।

ये हिन्दू मन्दिरों को सरकारी नियंत्रण से बाहर नहीं करेंगे क्योंकि उससे सरकार मन्दिरों को लूट नहीं पाएगी ।

इन्हे मन्दिरों की करोड़ों की जमीन को 5 ₹/एकड़ के हिसाब से बेचना है https://twitter.com/iSahuHimanshu/status/1288353266766503936?s=19
और अल्पसंख्यकों को कब्रस्तान के नाम पर करोड़ों की जमीन मुफ्त में दे देते हैं

ये पैसा हिन्दू मन्दिरों से लेकर अल्पसंख्यकों में बांटते हैं।

हिन्दू का साथ अल्पसंख्यकों का विकास और चर्च का विश्वास, यही तो है भाजपा का प्रयास।

@Swamy39 @pGurus1 @chitrapadhi @hesivh @mnshzz
You can follow @iSahuHimanshu.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.