2010 को प्रोफेसर टी जे जोसेफ ने एग्जाम में मोहम्मद साहब से जुड़ा कंट्रोवर्शियल सवाल पूछ लिया था, पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने सरेआम उनके दोनों हाथ काट दिए थे.. #PFIexposed
1 जनवरी 2020 को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने बड़ी मात्रा में सबूत गृह मंत्रालय को सौंपे है जिससे यह स्पष्ट है कि PFI ने लोगो को CAA प्रोटेस्ट में शामिल होने के लिए फंडिंग की है। #PFIexposed
03 जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी लखनऊ में पीएफआई कार्यकर्ताओं के CAA प्रोटेस्ट में पकड़े जाने के बाद गृह मंत्रालय से मांग की है कि पीएफआई को राष्ट्रहित में बैन कर दिया जाए। #PFIexposed
PFI महिला विंग की नेशनल प्रेसिडेंट A S ज़ैनब ने स्वीकार किया था कि उनके संगठन फोर्सफूल कन्वर्जन में संलिप्त है,जब #अखिला एक हिंदू लड़की अचानक से रातों-रात धर्म परिवर्तन करके हदिया बन जाती हैं तब लोगों का ध्यान इसकी धर्मांतरण की गतिविधियों के ऊपर जाता है #PFIexposed
थोड़ा सा और पीछे जाएं तो 8 जून 2011 को कर्नाटक डिग्निटी फोरम के सदस्यों ने 2 छात्रों को जो महाजन कॉलेज के छात्र थे उनको अगवा कर लिया था और फिरौती मांगी थी, घटना के तुरंत बाद यह संगठन PFI में मर्ज हो गई। #PFIexposed
यही नहीं 06 जुलाई 2012 एबीवीपी के कन्नूर डिस्ट्रिक्ट लीडर और ITC कॉलेज के छात्र N सचिन गोपाल की हत्या PFI के कार्यकर्ताओं द्वारा कर दी गई जिसमें कैम्पस फ्रंटऑफ इंडिया PFI का छात्र संगठन भी शामिल था। #PFIexposed
असम में हुए 2012 के दंगों के बाद 13 अगस्त 2012 के दिन जांच में पाया गया कि नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के विरुद्ध नफरत और हिंसा फैलाने में पीएफआई के लोगों ने SMS कैम्पेन चलाया था और इसका शुरुआती स्रोत आतंकी संगठन हरकत उल जहां मुजाहिदीन नामक संगठन से पाया गया था। #PFIexposed
केरल के अब्दुल हमीद सिमी की केरल राज के सेक्रेटरी रह चुके थे। इसके अलावा तमाम PFI कार्यकर्ता और आफिस बियरर सिमी के सदस्य थे।रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर पी सी कटोच ने PFI का संबंध पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी ISI से बता चुके हैं। #PFIexposed
जुलाई 2012 में केरल सरकार ने HC में PFI को बैन करने की मांग करते हुए बताया की PFI द्वारा की जाने वाली फ्रीडम परेड और यह संगठन देश की सुरक्षा के लिए खतरा है तथा यह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सिमी का नया रूप है #PFIexposed
अप्रैल 2013 में केरल के कन्नूर के नराथ में जब केरल पुलिस ने ताबड़तोड़ छापे किये, तब वहां से गन पाउडर, तलवार, एक्सप्लोसिव ,विदेशी मुद्रा , बम बनाने के तमाम सामान बरामद किए गए थे। #PFIexposed
यही नहीं जुलाई 2010 में जब केरल पुलिस ने पीएफआई के ठिकानों पर छापा मारा था तब इनके ऑफिसों से अलकायदा और तालिबान के लिटरेचर के अलावा देसी हथियार पाए गए थे। #PFIexposed
You can follow @kajal_jaihind.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.