आज हम बात करेंगे आठवें तथा कदाचित सबसे प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री काशी विश्वनाथ के बारे में।
भारत के प्राचीनतम शहर काशी में स्थित है बाबा विश्वेश्वर नाथ का धाम।
शहर का इतिहास जितना पुराना है उतनी ही पुरानी है इस ज्योतिर्लिंग की कथाएं। स्कंद पुराण के काशी खंड में
भारत के प्राचीनतम शहर काशी में स्थित है बाबा विश्वेश्वर नाथ का धाम।
शहर का इतिहास जितना पुराना है उतनी ही पुरानी है इस ज्योतिर्लिंग की कथाएं। स्कंद पुराण के काशी खंड में


श्री काशी विश्वनाथ धाम का जिक्र आता है, जो कि लगभग 2500 वर्ष प्राचीन है।
इतिहास
प्राचीन युग से ही काशी, सनातन का केंद्र रहा है जहां भारतवर्ष के प्रत्येक स्थान से श्रद्धालु आते थे।
1194 ईस्वी में मोहम्मद गोरी के सेनापति कुतुबुद्दीन ऐबक ने कन्नौज के राजा को हराकर काशी में




किंतु अकबर की परपोते औरंगजेब के शासनकाल में सन् 1669 में श्री काशी विश्वनाथ धाम को पुनः तोड़ा गया। तथा यह जानते हुए कि मंदिर को इस स्थान पर दोबारा खड़ा किया जा सकता है, उसने मंदिर की दीवारों पर एक मस्जिद के गुंबद का निर्माण करवा




तत्पश्चात मराठा राजा मल्हार राव होलकर तथा जयपुर के महाराजा आदि ने मंदिर का पुनः निर्माण करवाने का प्रयास किया किंतु कई कारणों से वे सफल ना हो सके।अंत में मल्हार राव होलकर की पुत्रवधू इंदौर की रानी अहिल्याबाई होलकर जी


कालांतर में अनेक राजाओं ने मंदिर के निकट अन्य अनेकों मंदिरों के निर्माण करवाए। जिनमें नेपाल के राजा द्वारा 7 फुट की नंदी प्रतिमा उल्लेखनीय है। जिसका मुख आज भी प्राचीन विश्वनाथ




महत्व
हिंदू धर्म में काशीविश्वनाथ का उतना ही महत्व है जितना चेहरे पर नाक का।आदि शंकराचार्य से लेकर गुरु नानक देव तथा तुलसीदास से लेकर स्वामी विवेकानंद तक हमारी संस्कृति के अनेक महान देव पुरुषों ने यहां दर्शन किए हुए इसकी महत्ता


को स्वीकार किया है।
गंगा स्नान के पश्चात काशी विश्वनाथ का दर्शन प्रत्येक सनातनी का स्वप्न है।
मंदिर के आसपास अनेकों मंदिर कथा अन्य ऐतिहासिक इमारतें उपलब्ध है, जो आपको बरबस ही हमारी संस्कृति की ओर खींचेंगी।
यदि आप हमारी संस्कृति के प्राचीन गौरव को अनुभव करना चाहते हैं तो


जीवन में एक बार काशी दर्शन का लाभ अवश्य लें, काशी की महत्ता के बारे में हम किसी पोस्ट में विस्तार से चर्चा करेंगे।




