Many people have asked me to explain what PFI is in Hindi. Here is thread
PFI क्या है जिसे बैन करने की मांग हो रही है
पीएफआई का पूरा नाम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) है. यह एक चरमपंथी इस्लामी संगठन है. 
#PFI_Exposed
साल 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF) के मुख्य संगठन के रूप में पीएफआई का गठन किया गया था. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. एनडीएफ के अलावा कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी , तमिलनाडु के मनिथा नीति पासराई , गोवा के सिटिजन्स फोरम , राजस्थान के कम्युनिटी सोशल एंड एजुकेशनल सोसाइटी ...
आंध्र प्रदेश के एसोसिएशन ऑफ सोशल जस्टिस समेत अन्य संगठनों के साथ मिलकर पीएफआई ने कई राज्यों में अपनी पैठ बना ली है. इस संगठन की कई अलग - अलग शाखाएं भी हैं. जैसे महिलाओं के लिए- नेशनल वीमेंस फ्रंट (NWF) और विद्यार्थियों के लिए कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI).
गठन के बाद से ही इस संगठन पर कई समाज विरोधी व देश विरोधी गतिविधियों के आरोप लगते रहे हैं.
साल 2012 में केरल सरकार ने एक मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट से कहा था कि पीएफआई की गतिविधियां देश की सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं.
केंद्रीय एजेंसियों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से साझा किए गए ताजा खुफिया इनपुट और गृह मंत्रालय के मुताबिक, यूपी में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, वाराणसी, आजमगढ़ और सीतापुर क्षेत्रों में पीएफआई सक्रिय रहा है
From Forced conversions, Link with barbaric terrorist group ISIS, chopping of hands of a professor. to funding CAA protest. u r nothing but a wolf in sheep's clothing.
Do a twitter storm on Baluchi, Sindhis, POK rather. U r equal responsible for creating instability in region.
You can follow @AseemRuhel.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.