मैं पुलिस हूँ.,,

मैं जानता था कि फूलन देवी ने नरसंहार किया है लेकिन संविधान ने बोला की चुप वो SP की नेता है उसके बॉडीगार्ड बनो में बना क्यूँकि मैं पुलिस हूँ

मैं जानता था कि शाहबुद्दीन ने चंद्रशेखर प्रसाद के तीन बेटों को मारा है लेकिन संविधान ने बोला की चुप वो RJD का नेता है
1)
मैं जानता था कि मलखान सिंह बिशनोई ने भँवरी देवी को मारा है लेकिन संविधान ने बोला की चुप वो कांग्रिस का नेता है उसके बॉडीगार्ड बनो में बना क्यूँकि मैं पुलिस हूँ

2)
मैं जानता हूँ की दिल्ली के दंगो में अमानतुल्लाह खान ने लोगों को भड़काया लेकिन संविधान ने बोला की चुप वो AAP का नेता है उसके बॉडीगार्ड बनो में बना क्यूँकि मैं पुलिस हूँ..
3)
मैं जानता हूँ कि Syed Ali Shah Gilani, Yaseen Malik, Mirwaiz Umar Farooq आंतंकवादियो का साथ देते हैं लेकिन संविधान ने बोला की चुप वो कश्मीरी नेता है उसके बॉडीगार्ड बनो में बना क्यूँकि मैं पुलिस हूँ......

4)
आपको भी पता था की इशरत जहाँ, तुलसी प्रजापति आतंकवादी थे लेकिन फिर भी आपने हमारे बंजारा साहेब को कई सालों तक जेल में रखा। मैं चुप रहा क्योंकि में पुलिस हूँ ........
5)
कुछ सालों पहले हमने विकास दुबे जिसने एक नेता का ख़ून किया था को आपके सामने प्रस्तुत किया था लेकिन गबाह के अभाव में आपने उसे छोड़ दिया था, मैं चुप रहा क्योंकि में पुलिस हूँ .........

6)
लेकिन My Lord विकास दुबे ने इस बार ठाकुरों को नही, चंद्रशेखर के बच्चों को नही, भँवरी देवी को नही किसी नेता को नही मेरे अपने आठ पुलिस वालों की बेरहमी से हत्या की थी, उसको आपके पास लाते तो देर से ही सही लेकिन आप मुझे उसका बॉडीगार्ड बनने पर ज़रूर मज़बूर करते
7)
इसी उधेड़बुन और डर से मेंने रात भर उज्जैन से लेकर कानपुर तक गाड़ी चलायी और कब नींद आ गयी पता ही नही चला और ऐक्सिडेंट हो गया और उसके बाद की घटना सभी को मालूम है

My Lord कभी सोचिएगा की अमेरिका जैसे सम्पन्न और आधुनिक देश में पाँच सालों में पुलिस ने 5511 अपराधियों का एंकाउंटर किया
8
वहीं हमारे विशाल जनसंख्या वाले देश में पिछले पाँच साल में 824 एंकाउंटर हुए और सभी पुलिस वालों की जाँच चल रही है
My Lord में यह नही कह रहा हूँ की एंकाउंटर सही है लेकिन बड़े वकीलों द्वारा अपराधियों को बचाना फिर उनका राजनीति में आना और फिर आपके द्वारा हमें उनकी सुरक्षा में लगाना
9)
अब बंद होना चाहिये, सच कह रहा हूँ अब थकने लगे हैं हम, संविधान जो कई दशकों पहले लिखा गया था उसमें अब कुछ बदलाव की आवश्यकता है यदि बदलाब नही हुए तो ऐसी घटनाएँ होती रहेंगी और हम और आप कुछ दिन हाय तौबा करने के बाद चुप हो जाएँगे।
10)
मूल में जाइए और रोग को जड़ से ख़त्म कीजिए, रोग हमारी क़ानून प्रणाली में है जिसे सही करने की आवश्यकता है अन्यथा देर सबेर ऐसी घटनायों को सुनने के लिए तैयार रहिये

पुलिस को Autonomous Body बनाइए।
न्याय प्रक्रिया को और सजग और दृढ़ कीजिए।
11)
प्रार्थी
हिंदुस्तान की पुलिस
Forwarded as received
@rsprasad @HMOIndia @myogiadityanath
You can follow @Aadhiraspeaks.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.