2001 में विकास दुबे ने भाजपा नेता की जेल लॉकअप में जाके हत्या की ,2007-17 तक अपना कारोबार खूब फैलाया लेकिन 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा के एक विधायक ने मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी से शिकायत की जिससे नवंबर 2017 में विकास को STF ने उठा लिया 18 महीने जेल में रहा.... https://twitter.com/iamnarendranath/status/1281418052710490112
जेल से बाहर आने के बाद उसने अपना कारोबार फिर से बढ़ाने की कोशिश की लेकिन तत्कालीन DSP शहीद देवेंद्र मिश्र उसके कारोबार को खत्म करने की ठान ली ,एक शिकायत पे दुबारा गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी ,उसी समय अप्रिय घटना हो गयी इसने 8 पुलिस वालों की हत्या कर दी ...
मुखबिरी एक पुलिस वाले ने ही किया था जिसकी वजह से इसने 8 पुलिस के जवानों की हत्या कर दी ..योगी सरकार अपराधियों को उनकी सही जगह पहुचाने में भरोसा करती है ,किसी ने आजतक देखा है कि किसी अपराधी के घर को किसी मुख्यमंत्री ने गिरवाया हो ..उसके साथियों को भी एनकाउंटर में मार गिराया है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने एक अपराधी और उसकी शय में पल रहे गुंडों को उनके अंजाम तक पहुचा दिया है ,पुलिस प्रशासन में साथ देने वालो पे भी कार्यवाही जारी है ,प्रोपगंडा करने वाले अपनी आदत से बाज नही आएंगे ,लेकिन सच्चाई यही है कि उत्तर प्रदेश की जनता को ये मुख्यमंत्री पसंद है।

विश्वास करो इसके फलने फूलने में सपा बसपा काल के जिन नेताओ और पुलिसकर्मियों का साथ रहा है ,योगी जी उनको पकडेंगे और कठोर से कठोर दंड देंगे ...जलने वाले जलते रहो लेकिन यूपी के अपराधियों का एनकाउंटर जारी रहेगा ।

