#देवशयनी_एकादशी के संबंध में मान्यता है कि इस तिथि से चार माह के लिए भगवान विष्णु क्षीरसागर में शयन करने चले जाते हैं और फिर देवउठनी एकादशी पर जागते हैं। इस एकादशी को आषाढी एकादशी, हरिशयनी और पद्मनाभा एकादशी आदि नाम से भी जाना जाता है। इस बार देवशयनी एकादशी 1 जुलाई को है l

आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि इस को देवशयनी एकादशी कहते हैं। एकादशी तिथि यानी बुधवार एक जुलाई को देवशयन और चातुर्मास शुरू हो जाएगा ।
देवशयनी एकादशी के संबंध में मान्यता है कि इस तिथि से चार माह के लिए भगवान विष्णु क्षीरसागर में शयन करने चले जाते हैं और फिर देवउठनी एकादशी पर जागते हैं। इसी दिन से चातुर्मास भी शुरू हो जाएंगे, इन चार माह में मांगलिक व शुभ कार्य वर्जित रहते हैं।
देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को खीर, पीले फल या पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं।
सब ही प्रनिओं की मंगल हो, बहुत बहुत आभार आप का l
सब ही प्रनिओं की मंगल हो, बहुत बहुत आभार आप का l
