Thread
मित्रों आईये जानते है 26 जुन 1975 के दिन #आपातकाल क्यों लगाई गई ?? पुरा पढ़ियेगा जरूर।
उल्लेखनीय है कि 12 जून 1975 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जस्टिस #जगमोहन_लाल_सिन्हा ने राजनारायण द्वारा दायर मुकदमे पर फैसला सुनाया था।
1/n
#Emergency1975
मित्रों आईये जानते है 26 जुन 1975 के दिन #आपातकाल क्यों लगाई गई ?? पुरा पढ़ियेगा जरूर।
उल्लेखनीय है कि 12 जून 1975 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जस्टिस #जगमोहन_लाल_सिन्हा ने राजनारायण द्वारा दायर मुकदमे पर फैसला सुनाया था।
1/n
#Emergency1975
उन्होने फैसले में स्पष्ट रूप से कहा कि #इंदिरागांधी ने रायबरेली से जो चुनाव लड़ा था, उसे भ्रष्ट हथकंड़ो को अपना कर जीता गया था इसलिए यह चुनाव अवैध है। जस्टिस सिन्हा के इस एतिहासिक फैसले के कारण इंदिरा गांधी की लोकसभा की सदस्यता चली जाती। 2/n
@anilkhanna248
#Emergency1975
@anilkhanna248
#Emergency1975
उन्हे खतरा था कि वो प्रधानमंत्री के पद पर बनी नहीं रह पाएंगी। इसलिए उन्होने #आपातकाल लगाया और सर्वोच्च न्यायालय में इलाहाबाद उच्च नयायालय के इस फैसले के विरूद्ध अपील की। @anilkhanna248
3/n
#Emergency1975
3/n
#Emergency1975
यह बात और है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के बाद श्रीमती #गांधी कांग्रेस संसदिय दल की बैठक बुलाकर किसी अन्य नेता को भी प्रधानमंत्री बनवा सकती थी। और फिर, सर्वोच्च न्यायालय मे की गई अपील पर फैसले के बाद फिर से प्रधानमंत्री बन सकती थी। 4/n
#Emergency1975
#Emergency1975
लेकिन, आरोप यही है कि उन्हे #लोकतंत्र में विश्वास नहीं था, इसी कारण उन्होने ऐसा नहीं किया और आपातकाल लागु कर दिया। इस आपातकाल के 19 महीनो को तीन चरणों से समझा जा सकता है। 5/n
#Emergency1975
#Emergency1975
पहला चरण,
जब #आपातकाल लागु होने के कारण देश सन्नाटे में आ गया, किसी को समझ नही आ रहा था कि किस प्रकार संघर्ष किया जा सकता था। नेताओं की गिरफ्तारियां हो रही थी। फिर, दुसरे चरण में धीरे-धीरे जगह-जगह संघर्ष होने लगे। 6/n
#Emergency1975
जब #आपातकाल लागु होने के कारण देश सन्नाटे में आ गया, किसी को समझ नही आ रहा था कि किस प्रकार संघर्ष किया जा सकता था। नेताओं की गिरफ्तारियां हो रही थी। फिर, दुसरे चरण में धीरे-धीरे जगह-जगह संघर्ष होने लगे। 6/n
#Emergency1975
और सरकार इन संघर्षों को पूरे दमखम के साथ दबाने में जुटी हुई थी। तीसरा और आखरी चरण था, जब देश-विदेश से श्रीमती गांधी को समझाने की कोशिशें होने लगी। लीकतंत्र के हित में उन्हे चुनाव कराए जाने की सलाह दी जाने लगी। 7/n
#Emergency1975
#Emergency1975
तब तक #कांग्रेस को भी यह विश्वास होने लगा था कि वह भारी बहुमत से सत्ता में आऐगी। इसलिए आपातकाल में ही चुनाव की घोषणा की गई। लेकिन, चुनाव के नतीजे बिल्कुल उल्टे आऐ। 8/n
#Emergency1975 #लोकतंत्र_की_हत्यारी_राहुल_की_दादी
#Emergency1975 #लोकतंत्र_की_हत्यारी_राहुल_की_दादी
अब भी यह सवाल अकसर उठाया जाता है कि क्या आज भी #आपातकाल खतरा है ? तो इस संदर्भ मे मेरा कहना यही है कि 1975 का आपातकाल अपने आप में एक सीख है देश के लिए। इसके कारण लोकतंत्र की जड़े गहरी हुई है। और दोबारा आपातकल का अब कोई खतरा नहीं है। 9/n
#Emergency1975
#Emergency1975
जो लोग यह आरोप लगाते है #मोदी सरकार ने देश में आपातकाल जैसी ही परिस्थिति बनाई है तो मैं यह कहूंगा कि उन्हे दरअसल भें पता ही नही आपातकाल होता क्या है ? #इंदिरागांधी ने जो आपातकाल लगाया था, उस दौर में सैंकड़ो को जेल में ड़ाला गया था। 10/n
#Emergency1975
#Emergency1975
कई तरह की यातनाएं दी गई थी और कुछ तो जेल में ही मारे गये थे। आज उस आपातकाल को हम इसलिए बुरा बताते है क्योंकि उस दौर में #इंदिरागांधी ने अपनी कुँर्सी बचाने के लिए #लोकतंत्र का गला ही घोट डाला था।
11/n
#Emergency1975
11/n
#Emergency1975
तब प्रधानमंत्री के साथ कोई नही था लेकिन आज #मोदीजी को जनता सहयोग दे रही है। 1975 में लगे आपातकाल के बाद आम व्यक्ति जगरूक हुआ है। उसने सहिष्णुता परस्पर सदभाव को सीखा है। उसने सिखा है कि समस्याओं का समाधान बातचीत से निकल सकता है और उसी से निकलना भी चाहिऐ।




#Emergency1975




#Emergency1975
आप सभी से निवेदन है इस लेख को ज्यादा से ज्यादो लोगो तक पहुंचाय 

@harshdeshpremi @nsbchd @ThisIsAnjaliG @diptisingh7812 @ThappadKhaoge @GharWapasi_ @harshasherni @desh_bhkt @anilkhanna248 @SuvarnMaithili @rahulpassi @akku_akku18 @depand_uk @caa_nrc_best @Proudsanghi1611


@harshdeshpremi @nsbchd @ThisIsAnjaliG @diptisingh7812 @ThappadKhaoge @GharWapasi_ @harshasherni @desh_bhkt @anilkhanna248 @SuvarnMaithili @rahulpassi @akku_akku18 @depand_uk @caa_nrc_best @Proudsanghi1611