आज मुझे यह कहते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि हमारा विश्वविद्यालय @AKTU_Lucknow भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्शो पर चल रहा है, " @AKTU_Lucknow रीति सदा चली आई, प्राण जाए पर एग्जाम न जाए।" मुझे यह जानकर भी बहुत खुशी हुई कि हमारी सरकार ने कोरोना नामक एक दुर्बल जीव के (1/n)
जीवन को फलीभूत करने के लिए विद्यार्थी नामक तुच्छ जीव का बलिदान देने का निर्णय लिया है, मैं @ChiefSecyUP के इस निर्णय का पूरे जोर- सोर से समर्थन करता हूं। साथ ही मैं @AktuStudents का भी समर्थन करता हूं जो अपने आप को इस बली का बकरा बनने से बचाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं(2/n)
मुझे यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि @UPGovt विद्यार्थियों को सेनिटाइजर देकर अपना पूरा फ़र्ज़ अदा कर रही है ताकि कोरोना किसी गंदे हाथ वाले विद्यार्थी के चपेट में आकर बीमार ना हो जाए। हमारे मंत्री @DrRPNishank जी ने भी इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि बच्चों के परीक्षा की समय सीमा को(3/n)
कम किया जाए ताकि विद्यार्थी जल्दी से जल्दी परीक्षा देकर घर को वापस जाएं और घर वालो को भी कोरोना नामक दुर्बल जीव को शक्तिशाली बनाने में योगदान/बलिदान देने के लिए प्रेरित करें। मुझे लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री @narendramodi जी का नारा है कि "जान है तो जहान है" ये मानव जीवन (4/n)
के साथ - साथ कोरोना के जीवन के लिए भी था (यदि कोरोना की जान है तो जहान है)। मुझे @AKTU_Lucknow के इस व्यवहार को देखकर अति प्रसन्नता हुई कि वो अपने @AktuStudents विद्यार्थियों के लिए कितना चिंतित है और इसी चिंता के कारण वह एक भी प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पा रही है। (5/n)
मैंने देखा कि @AktuStudents के कुछ छात्र #PromoteAllAktuStudents नामक मुहिम चला रहे हैं, मैं उनको यह बताना चाहूंगा कि @AKTU_Lucknow आपको प्रोमोट करना चाहती है (इस दुनिया से दूसरी दुनिया में) बस आपलोग समझ नहीं पा रहे हैं। #AKTU आप के लिए बड़ा सोचती है हमेशा....(6/n)
ये #AKTU के पास अच्छा मौका है देश के और सभी विश्वविद्यालयों को दिखाने का कि हमने #PromoteAllAktuStudents का समर्थन ना करके कितने अच्छे - अच्छे विद्यार्थियो के जीवन को सही दिशा दिखाई हैं। ( पृथ्वीलोक से स्वर्गलोक/नरकलोक की) और उनके परिवार के लोगों को उनकी डिग्री भी दी। (7/n)
You can follow @Rahane_Do.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.