Facist & Inhumane Face of India's biggest Bank SBI

क्या आपको लगता है इस समय देश मे कोरोना का माहौल चल रहा है?
क्या आपको लगता है इस महामारी में बैंको में सब कुछ ठीक चल रहा है?
क्या आपको लगता है बैंको में सबसे बड़ी स्टेट बैंक के प्रबंधन की नीयत नेक है?
@TheOfficialSBI
चलिए बताते है जब देश मे तकरीबन 700 से ज्यादा बैंकर्स लोग कोरोना से जूझ रहे है तो वही 50 से ज्यादा काल कल्वित हो चुके है
और प्रधान मंत्री मोदी जी चिल्ला चिल्ला कर कह रहे है घर रहिये बाहर न निकलिए
देश मे जब भय का माहौल है लोग दूसरे शहरों में जाने से कतरा रहे है
@TheOfficialSBI
@FinMinIndia का @DFS_India कह रहा कि बेहद कम तबादले करे जाए जरूरी न हो तो टाल दिए जाएं और खर्चो में कटौती की जाए
तो उसी समय @TheOfficialSBI के कुर्सीधारी @rkumar1958 सारे मंडलो में सारे प्रदेशो में नए पदोन्नति पाए लोगो के तबादले को अडिग है और ऐसे फैसले सुना रहे है तबादलो के मामले में कि एक तानाशाह भी शर्मा जाए

सुनिए कहानी
1)रेड जोन के बैंकर्स को ग्रीन जोन में तबादला दिया जा रहा है ताकि बीमारी का प्रसार ठीक से हो

2)ग्रीन जोन वालो को रेड जोन में तबादला किया जा रहा है ताकि स्टाफ की हत्या ( कोरोना द्वारा) करवाई जा सके
3)खर्चो में कटौती के DFS के आदेशों को सिगरेट के धुएं की तरह हवा में उड़ा कर इस समय तबादले करके अवांछित खरचे जैसे आने जाने का बिल,समान लादने का बिल,मकान किराया आदि बढ़ा रहे जबकि देश मे इस समय आर्थिक माहौल ठीक नही है
4)बैंको को जान बूझ कर शाम को 6 बजे के बाद भी खोला जा रहा ताकि बैंको के खर्चे में बढ़ोतरी8 दिखाई जा सके जैसे बिजली के बिल जेनरेटर के बिल इत्यादि

लखनऊ कानपुर आगरा मेरठ मुरादाबाद बरेली जैसे कंटेन्मेंट जोन के नए प्रोन्नति प्राप्त अधिकारियों को ग्रीन जोन जैसे फतेहपुर बांदा रायबरेली
इटावा कानपुर देहात जैसे शहरों में इनके CDO चंद्र भूषण कुमार सिंह द्वारा जान बूझ के भेजा का रहा ताकि दूसरे शहरों में कोरोना के नए केस पैदा किये जा सके

गौरतलब है स्टेट बैंक में क्लर्क से अधिकारी संवर्ग में पदोन्नति के लिए उत्साहित करने के लिए एक सर्कुलर निकाला गया था
जिसकी विषय वस्तु इस प्रकार थी कि नए बने अधिकारियों का तबादला उनके प्रेजेंट क्षेत्र में ही किया जाएगा लेकिन पदोन्नति देने के बाद प्रबंधन ने गांधी जी के तीनों बंदरो की तरह नाक कान आंख मूंद लिया और अब नए बने अधिकारी स्वयं को ठगा महसूस कर रहे है

क्या इनका कोई मानवाधिकार नही है?
अगर आप स्टेट बैंक की तानाशाही दुनिया के सामने लाना चाहते है तो इस थ्रेड को इतना रिट्वीट कीजियेगा की प्रबंधन दोबारा अमानवीय कृत्य करने से पहले सोचे जरूर
@TheOfficialSBI
@CMOfficeUP
@myogiadityanath @AwasthiAwanishK @aajtak @suchetadalal @kpmaurya1 @ZeeNews @ABPNews @TheLallantop
You can follow @DushyantSinghTh.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.