आजकल अवसाद पर चर्चा हो रही है। आज मेरा सामना एक घटना से हुआ जो ये सब लिखने पर मजबूर कर रही है। एक फोन आता है। सामने से एक महिला कहती है कि सर ये कैसा मज़ाक हो रहा है?
1/n
#sunosarkaar #181womenhelpline #UttarPradesh @UPGovt
इस से पहले में कुछ सोच पता, अपना परिचय देते हुए वो बोली कि 181 महिला हेल्प लाइन की एक कर्मचारी है और सेवा शुरू होगी या नहीं और यदि नहीं तो उनके एक साल के वेतन का क्या होगा, भविष्य का क्या होगा, बस इस चिंता से ग्रस्त थी। 2/n
#sunosarkaar #181womenhelpline
संत कबीर नगर की एक कर्मी ने आत्महत्या का प्रयास किया, ये बताकर वो चुप हो गयी। अखिलेश सरकार ने इस योजना को शुरू किया और वर्तमान योगी सरकार ने प्रदेश भर में बढ़ाया। 3/n
#sunosarkaar #181womenhelpline
पिछले एक साल से लगभग चार सौ महिलाकर्मी अपने वेतन का इंतज़ार करते हुए काम कर रहीं थी लेकिन हाल ही में उनको सेवा समाप्ति का नोटिस थमा दिया गया।
4/n
#sunosarkaar #181womenhelpline
सरकार ने एक बार स्थिति स्पष्ट करने कि ज़रूरत तक नहीं समझी और इस असमंजस में पीड़ित कर्मी अवसाद का शिकार हो रहे है। 5/n
#sunosarkaar #181womenhelpline #UttarPradesh @UPGovt
सोशल मीडिया पर इस मामले की चर्चा है लेकिन न जाने मुख्यमंत्री अवगत हैं भी या नहीं। उम्मीद है जनता के पैसों से पल रहे अधिकारी और अन्य लोग जिनका ज़िम्मा है कि सरकार को जनता से जुड़े मामलों से अवगत कराये, शायद अपना धर्म निभाएंगे। 6/n
#sunosarkaar #181womenhelpline @UPGovt
एक समाचार पत्र में निदेशक के हवाले से खबर चली कि योजना शुरू कि जाएगी लेकिन अगले ही दिन सुना कि साहब पलट गए। हो सकता है साहब हौंके गए हों , कि तुम होते कौन हो योजना चलाने वाले। अब आप पूछेंगे कि किसने हौन्का होगा ? 7/n
#sunosarkaar #181womenhelpline @UPGovt
होंगे वही लोग जो एक साल से कर्मियों के वेतन की फ़ाइल पर कुंडली मारे बैठे हैं। अब न निदेशक साहब कुछ कहने लायक है और बाकी लोग तो पहले ही कुछ नहीं कहते थे। पत्रकार के नाते मेने भी कई बार बायत करनी चाही लेकिन एक जवाब मिला कि मामला ध्यान में है। 8/n
#sunosarkaar #181womenhelpline
शर्मनाक है कि सरकार एक साल से लगभग 400 कर्मियों का वेतन नहीं दे पायी और जबकि ये लोग कोरोना काल में सबसे आगे चलकर पीड़ित महिलाओं की मदद करते रहे। 9/n
#sunosarkaar #181womenhelpline @UPGovt @CMOfficeUP
राज्यमंत्री स्वाति सिंह की ट्विटर पर बच्चों को फ्रूटी देते हुए तस्वीर सामने आयी। अच्छा भी लगा लेकिन साथ ही में उन कर्मियों का ख्याल आया जिन्हे एक साल से वेतन नहीं मिला और भविष्य पर तलवार लटकी हुई है। 10/n
#sunosarkaar #181womenhelpline @bjpswatisingh
उनके बच्चों के हक़ पर सरकार एक साल से बैठी है , उनका अधिकार है कि स्थति स्पष्ट हो। उम्मीद है एकात्ममानवाद का सिद्धांत और संगठन की पंच निष्ठाओं को ध्यान में रख कर मुख्यमंत्री महोदय न्याय करेंगे। 11/n
#sunosarkaar #181womenhelpline @myogiadityanath
You can follow @Saurabhjr.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.