General neglect, unawareness and govt apathy over the years has endangered Hathras' (UP) archaeological treasures with many of them having been stolen due to lack of proper conservation.

किला क्षेत्र में बिखरी पड़ी है पुरातात्विक संपदा
https://m.jagran.com/uttar-pradesh/hathras-kila-kshetr-mein-bikharee-padee-se-puraataatvik-sampada-did-you-mean-485000-archaeological-property-scattered-in-the-fort-area-19429866.html
https://twitter.com/anshikashukla_/status/1175297346977984512?s=21
Rapid encroachments threatening Hathras’ archaeological sites

“किला परिसर की जमीन में रह रहे लोगों के आधार कार्ड और राशन कार्ड आदि भी बन चुके हैं। वे सरकारी सुविधाओं का पूरा लाभ उठा रहे हैं। कई बार शिकायत हो चुकी है।
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/hathras-illegal-occupation-continues-the-system-is-carefree-20734472.html
जब हटाने की बात आती है तो पहले उनके पुनर्वास की बात उठती है। अब न तो उनके पुनर्वास के लिए जगह मिल पाएगी और न ही अतिक्रमण हट पाएंगे। पुरातत्व विभाग का यह भी कहना है कि अभी तक किला परिसर की जमीन की पैमाइश नहीं कराई गई है। पुरातत्व विभाग सिर्फ 300 मीटर की परिधि के नियम के आधार पर
कार्रवाई का तर्क देता है। जमीन की पैमाइश राजस्व विभाग की ओर से कराई जानी चाहिए लेकिन ऐसा आज तक नहीं हो पाया। 25 एफआइआर होने के बावजूद एक भी निर्माण नहीं रुका और उसका नतीजा यह हुआ कि कब्जे दर कब्जे होते रहे और तंत्र बेफिक्र रहा।”
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/agra/mainpuri-mainpuri-news-agr4640026125

“प्राचीन काल में औंछा क्षेत्र ऋषि-मुनियों की तपोस्थली रही है। च्यवन ऋषि आश्रम, अजोम कुंड की पुरातन मान्यता है। आश्रम को च्यवन ऋषि की तपोस्थली कहा जाता हैँ। औंछा क्षेत्र में कई पुराने टीले, प्राचीन मंदिर और आश्रम पौराणिक महत्व की गवाही देते हैं।”
Fatehpur, UP
“द्वापर युग में राजा रेवत की राजधानी के रूप यह गांव नगर की तरह ही विकसित था। कई इतिहासकारों ने यहां पर मिली खंडित मूर्तियों, गोलाकार कुआं, ईंट की दीवारें, पकी मिट्टी के बर्तन का जिक्र करते हुए कहा था कि भग्नावेशों से यह अनुमान है कि यह मौर्य व शुंगकालीन होंगे।
Kannauj

फाइलों में फंसी पंचवटी सरोवर की सुंदरता

पंचवटी सरोवर के बीच में पांच मंदिर बने हैं। उसमें श्रीगणेश, सूर्य भगवान, मां गौरी, भगवान विष्णु व भगवान शंकर-पार्वती की स्थापना है।

https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kannauj-the-beauty-of-panchwati-lake-trapped-in-files-21002299.html
You can follow @anshikashukla_.
Tip: mention @twtextapp on a Twitter thread with the keyword “unroll” to get a link to it.

Latest Threads Unrolled:

By continuing to use the site, you are consenting to the use of cookies as explained in our Cookie Policy to improve your experience.